31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

बारिश में तीन पंचायतों के लोगों को आवागमन में होती है परेशानी

बानो. प्रखंड के बाकूटोली होते हुए रांची जानेवाली सड़क पर सोयनाला पर आठ वर्ष पहले बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा सोय नाला पर पुराने पुल पर मिट्टी डाल कर आवागमन शुरू कराया गया है. उक्त पुल पर बारिश में बंद हो जायेगा. नये पुल निर्माण को लेकर सोय मुखिया सोमारी कैथवार, कोनसोदे मुखिया सीता कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी को आवेदन देकर दिया. मुखिया सोमारी कैथवार व सीता कुमारी ने बताया कि सोए, कानसोदे, सेमाहातु पंचायतों के लगभग 30 गांवों के लोगों को बारिश में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में सोय नाला पर पुराने टूटे हुए पुल का डायवर्सन पानी में आवागमन लायक नहीं रहेगा. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से सोय नाला पर जल्द नया पुल निर्माण कराने की मांग की है. प्रदर्शन में वार्ड सदस्य मोहन नाग, नमलेन जडिया, सुरेंद्र नाग, अनूप महतो, राम धन साहू, हरख मन साहू आदि शामिल थे.

छात्रवृत्ति परीक्षा 29 जून को

सिमडेगा. बीरू कांप्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल कैरियर इंस्टीट्यूट और ए ए कंप्यूटर गुरुकुल ने प्रतियोगी परीक्षा व कंप्यूटर की निःशुल्क तैयारी करने के उद्देश्य से 29 जून को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया है. साथ ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है. संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर की तैयारी एक साथ निःशुल्क करायी जायेगी. साथ ही परीक्षा के प्रथम तीन विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel