सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड की बंदरचुवां व डोमटोली पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किये गये. मौके पर ही प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का लाभ दिया गया. वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बच्चों के बीच स्वेटर व छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि आम ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी आपके पंचायत तक आ रहे हैं. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठायें. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, झामुमो केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, मुखिया विलियम समद, सुगड़ जड़िया, बीीडओ वीरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप आदि ने अपने विचार रखें. मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाया, जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. शिविर में स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, आवास योजना विभाग समेत कई विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, मुखिया विलियम समद, मुखिया सुगड़ जड़िया, जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, 15 सूत्रीय कार्यक्रम जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, सांसद प्रतिनिधि सुनिल खड़िया, मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

