सिमडेगा. केरसई प्रखंड के रेंगारटोली बासेन में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा के तत्वावधान में आयोजित 17वें गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक बालक-बालिका खेल महोत्सव के छठे दिन हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. उन्होंने कहा कि गोंड समाज द्वारा इतने बड़े स्तर पर खेल महोत्सव का आयोजन तथा 800 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी एक बड़ी सामाजिक उपलब्धि है, जो सामाजिक एकता व खेल के प्रति जागरूकता को दर्शाती है. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ निरंतर मेहनत करें तथा सरकार द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें. छठे दिन कुल 13 मैच खेले गये. वीर नारायण सिंह चौक और हेठमा अंबाटोली के बीच खेले गये मैच में वीर नारायण सिंह चौक की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की. इसके अलावा गोंडवाना विकास विद्यालय, फरसापानी, आसनबेड़ा, चपाबारी, कोनसकेली, कुसियारपानी और करवारजोर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जायेगा. आज के मैच को सफल बनाने में जयनंदन मांझी, अजीत मांझी, भुनेधर बेसरा, सेतुबन मांझी, शिव प्रताप मांझी, नंदकिशोर भोय, अनुज बेसरा, त्रिभुवन भोय, प्रताप मांझी, हीराधर मांझी, नूतन कुमारी, सुखराम मांझी, अशोक मांझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी