सिमडेगा. पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में चक्रीय विकास संस्थान द्वारा पंजीकृत इकाई झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच सिमडेगा के तत्वावधान में 13 सितंबर को करम-जितिया मिलन समारोह सह अखड़ा शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच के संरक्षक सोहन बड़ाइक की अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही भाषा, संस्कृति व अखड़ा संस्कृति के संरक्षण के लिए काम करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के समस्त कलाकारों, नृत्य मंडलियों व सांस्कृतिक कर्मियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी समेत जिले के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए झारखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री महावीर नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी एवं झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. संरक्षक सोहन बड़ाइक ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम में 2000 नृत्य कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा. साथ ही अखड़ा में 151 मांदर व नगाड़ों के साथ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रक्षा मंच के संरक्षक श्याम सुंदर मिश्रा, मोहन साहू, अध्यक्ष संजय मिश्रा, कालो खलखो, विनोद बड़ाइक, सुरेश प्रसाद, रमेश कुमार महतो, गोरखनाथ सिंह आदि को जिम्मेवारी सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी