सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में शनिवार को नो बैग डे का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पद्मराज जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्या सुशीला जी उपस्थित थीं. डॉ पद्मराज ने बच्चों को शरीर में सूर्य के महत्त्व, सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा, विटामिन डी का स्रोत तथा स्वस्थ दिनचर्या के लिए सूर्य संपर्क के लाभ बताये. उन्होंने आसान तरीकों से दिशा ज्ञात करने की विधि से भी बच्चों को अवगत कराया. कक्षा एक से पांच के लिए मिड ब्रेन एक्सरसाइज सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने दिमागी संतुलन, ध्यान और एकाग्रता बढ़ाने वाले अभ्यास किये. यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक डांस एक्टिविटी प्रस्तुत की. नर्सरी व एलकेजी के बच्चों ने हैंड पेंटिंग का प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्या श्रीमती पीएल केरकेट्टा ने कहा कि नो बैग डे का उद्देश्य बच्चों को सीखने की एक प्राकृतिक, आनंदमय और तनाव-मुक्त पद्धति प्रदान करना है. एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर राहुल कुमार ने कहा कि ऐसे नवाचारी कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जीवन कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. संचालन कुमारी सोनी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में मुनुरेन, लता, सुमैया, छोटेलाल, रिजवाना, आकांक्षा और देवांती आदि का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

