सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सलडेगा के दो प्रतिभावान छात्र चंद्रमा सिंह व करण साहू ने अपनी अद्वितीय कला प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की कर ली है. दृश्य कला थ्री डी श्रेणी में वह राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों युवा कलाकारों ने अपनी मेहनत व सृजनात्मकता से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं. सिमडेगा जिले में आयोजित दृश्य कला थ्री डी श्रेणी में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला स्तर के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बाजी मारते हुए पूरे झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया. राष्ट्रीय कला उत्सव 2025 का आयोजन 20 से 25 दिसंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में किया जा रहा है, जहां देशभर के चुनिंदा प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. चंद्रमा सिंह व करण साहू दृश्य कला थ्री डी विद्या में पारंपरिक खेल खिलौने निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि यह हमारे विद्यालय और पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.
नुक्कड़ नाटक जागरूकता रथ रवाना
सिमडेगा. छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा रेबिल्ड इंडिया इनिशिएटिव के तहत सिमडेगा प्रखंड में किशोरी शिक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जागरूकता रथ को बीरू पंचायत के मुखिया गंगाधर लोहरा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव गांव यह संदेश दिया जा रहा है कि सभी लड़कियों को शिक्षा पाने का समान अधिकार है और माता पिता को चाहिए कि वह अपनी बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ घरेलू या अन्य कार्यों में न लगायें. इससे उनकी शिक्षा बाधित न हो. कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और किशोरियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है. मौके पर संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा, प्रदीप कुल्लू, रवि कुमार, शकुंतला सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

