सिमडेगा. रेंगारी थाना के गरजा-रेंगारी मुख्य पथ के छकनटोली के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कुलूकेरा निवासी 20 वर्षीय पंकज मिंज मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस क्रम में छकनटोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पैदल जा रहे छकनटोली निवासी 60 वर्षीय चैतू प्रधान को धक्का मार दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चैतू प्रधान को मृत घोषित कर दिया. वहीं पंकज मिंज की रात में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
कोबांग डैम में डूबने से एक की मौत
सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना के कोबांग डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुमला जिले के भंडरिया निवासी गोवर्धन राय अपने एक रिश्तेदार के घर पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के ढेवठाटांगर आया था. वह नहाने के लिए कोबांग डैम गया था. अचानक उसकी पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसके शव को पानी से निकाला और अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

