23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामरेखा धाम के वैकल्पिक मार्गों की ट्रैकिंग की

पेयजल एवं बिजली के साथ मोबाइल टावर की समस्या का भी होगा समाधान

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने रामरेखा धाम के वैकल्पिक मार्गों की ट्रैकिंग की. वहीं रामरेखा धाम समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. बैठक में रामरेखा धाम पर्यटन सह तीर्थ स्थल के आवागमन को सुगम बनाने के लिए पथ, पेयजल, विद्युत, मोबाइल नेटवर्क आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में रामरेखा महोत्सव के समिति द्वारा कराये गये ऑडिट का अवलोकन किया गया. महोत्सव के अवसर पर होने वाली भीड़ की आवागमन के लिए विभिन्न रूटों की ट्रैकिंग की गयी, जिसमें रामरेखा ग्राम के लालपुर से डाक बंगला तथा प्रशासनिक भवन तक पगडंडी को आने जाने का रास्ता बनाने की संभावना का आकलन किया गया. कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को मार्ग, पार्किंग स्थल, कार्यक्रम स्थल, मुख्य मंदिर के लिए प्रवेश व निकासी, प्रशासनिक भवन से कनेक्टिविटी का नया मैप बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही लालपुर व पालेडीह में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार किया गया. राजकीय रामरेखा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश व निकासी के लिए कार्यक्रम स्थल के दक्षिण में कादोपानी सड़क तक पहुंच पथ जोड़ने की बात कही गयी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, गोपनीय प्रभारी समीर रेनिर खलखो, पुलिस उपाधीक्षक रणवीर कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत मनीष पूर्ति, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, बीडीओ निशा तिर्की, थाना प्रभारी , मुखिया, रामरेखा धाम के प्रधान संरक्षक दुर्ग विजय सिंह देव, अध्यक्ष, सचिव व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel