26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर फंसा ट्रेलर, घंटों जाम रही रोड

सड़क पर फंसा ट्रेलर, घंटों जाम रही रोड

कोलेबिरा. कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ स्थित देवनदी पुलिया के निकट ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एनएच 143 घंटों जाम रही. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर भारी मशीन को लेकर कोलेबिरा की ओर आ रहा था. जैसे वह ट्रेलर देवनदी पुलिया के चढान पर पहुंचा, पीछे मुड़ कर रुक गयी. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 143 जाम हो गया. चालक और उसके सहकर्मियों द्वारा तत्काल जेसीबी मंगा कर सड़क के किनारे आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता बनवायी गयी. इसके बाद वाहनों का परिचालन सुचारू हुआ. सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में हाइड्रा व जेसीबी मशीन मंगा कर बीच सड़क में फंसे ट्रेलर को सड़क से हटाया गया.

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

बानो. गिर्दा ओपी परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी प्रेमभाव व भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. ओपी प्रभारी ने कहा कि सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्व मनायें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. कहा कि सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचें. किसी पोस्ट को पहले अध्ययन करें. इसके बाद ही आगे भेजें. कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पुलिस प्रशासन को सूचित करें. बैठक में गिर्दा ओपी के एसआइ रामनाथ सिंह, एएसआइ अनिरुद्ध कुमार पासवान, जमतई मुखिया नामजन जोजो, रायकेरा मुखिया सोमा पाहन, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह, दुर्योधन दास, नंदलाल साहू, दामोदर सिंह, रामनरेश साहू, धनंजय प्रसाद, सुदीप नाग, तैयब अली, मो अबुल हसन, ओमिन सिंह, गुरुदत्त प्रसाद सिंह, हरीश कुमार सिंह, बुद्धदेव कुमार साह, दीपक साहू, सोहेब, मोहम्मद वसीम, बीरेंद्र साहू, विनय साहू, प्रधान लुगून, रामनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel