9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : जश्न के बाद धनरोपनी में जुटा भारतीय महिला हॉकी टीम की Salima Tete का परिवार

Tokyo Olympics 2020 : जीत पर ढोल नगाड़े पर झूमने के बाद सलीमा टेटे का पूरा परिवार धनरोपनी में जुट गया है. सलीमा की मां सुबानी टेटे बताती हैं कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. बेटी ने बड़कीछापर का नाम विदेश में रोशन किया है. सलीमा एक दिन ओलिंपक खेलने जायेगी, ऐसा परिवार में किसी ने नहीं सोचा था.

Tokyo Olympics 2020, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले की पिथरा पंचायत की बेटी सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर में खुशी का माहौल है. भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश की खुशी में ढोल नगाड़े पर थिरकने के बाद परिवार धनरोपनी में जुट गया है.

बड़कीछापर जैसे छोटे से गांव की रहने वाली सलीमा टेटे एक दिन ओलिंपक खेलने जायेगी, ऐसा परिवार के किसी सदस्य ने नहीं सोचा था, लेकिन आज सलीमा टेटे अपनी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से ओलिंपिक में अपना जलवा बिखेर रही है. गांव के लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम कर नाच-गाकर महिला हॉकी के समीफाइनल में प्रवेश करने पर खुशियां मनायी. यह खुशी गांव के लोगों को सलीमा टेटे की उपलब्धि पर मिली है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : भारतीय महिला हॉकी टीम की निक्की प्रधान के माता-पिता को बिटिया से क्या है उम्मीद

सिमडेगा जिले के छोटे से गांव बड़कीछापर निवासी सलीम टेटे गांव से निकलकर आज तोक्यो ओलिंपिक में खेल रही है. भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल सलीमा टेटे तोक्यो ओलिंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. हॉकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम के प्रवेश करने के बाद सलीम टेटे के गांव में पूरी तरह से जश्न का माहौल है.

Also Read: निक्की व सलीमा के गांववालों ने बारिश के बीच जेनरेटर के सहारे देखा हॉकी मैच, भारतीय टीम की जीत पर मनाया जश्न

वहीं, दूसरी ओर सलीमा टेटे का पूरा परिवार धान रोपनी में व्यस्त है. सुबह में ढोल नगाड़े पर झूमने के बाद अब सलीमा टेटे का पूरा परिवार खेत में धनरोपनी कार्य में जुट गया. सलीमा टेटे की मां सुबानी टेटे बताती हैं कि बेटी की उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. बेटी ने बड़कीछापर गांव का नाम झारखंड ही नहीं देश और विदेश में भी रोशन किया है.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : निक्की प्रधान के पिता को उम्मीद गोल्ड जीतकर लौटेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

सलीमा टेटे की उपलब्धि पर मां फूले नहीं समा रही है. बरबस उनके चेहरे पर बेटी की जीत की मुस्कान नजर आ रही है. गांव के लोग भी पूरी तरह से खुश हैं. सलीमा टेटे की छोटी बहन ममता टेटे भी अपनी दीदी की उपलब्धि पर पूरी तरह खुश है और अपनी बड़ी बहन को बधाई देते हुए फाइनल जीतने की कामना कर रही है.

Also Read: MPL प्रबंधन से नाराज आंदोलनरत कर्मचारियों ने मुख्य गेट किया जाम, कर रहे ये मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें