10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्थिक तंगी से छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर : अजय

आर्थिक तंगी से छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर : अजय

सिमडेगा. आदिवासी छात्र संघ ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जिले में चल रहे छात्रवृत्ति संकट और बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त किया. संघ के जिला संयोजक सह ठेठईटांगर प्रखंड के जिप सदस्य अजय एक्का ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. झारखंड अकेले देश को लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन देता है. इसके बावजूद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं हो रही. यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं, बल्कि नीतिगत विफलता को दर्शाता है. संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने जिला कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी को चिंताजनक बताते हुए कहा कि विभाग ने स्पष्ट रूप से बताया है कि छात्रवृत्ति के लिए आवंटन अप्राप्त है. उन्होंने सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार उत्सवों और दूसरे गैर जरूरी कार्यक्रमों में बेहिसाब खर्च कर रही है, लेकिन विद्यार्थियों को देने के लिए धन नहीं है. छात्र संघ की स्मिता तिर्की ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले के विद्यार्थियों, युवाओं व अभिभावकों में इस मुद्दे को लेकर व्यापक असंतोष देखा गया है. प्रेसवार्ता के दौरान आदिवासी छात्रसंघ ने बताया कि मुद्दों को लेकर 24 नवंबर को छात्र संगठन जिला मुख्यालय में एकदिवसीय धरना देगी. मौके पर अमन नियेल सोरेंग, रवि प्रधान, सुजाता डुंगडुंग, एरेन समद, मसकलन जोजो, इग्नासियुस बा, निलेश प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel