सिमडेगा. जिले में खेल प्रतिभाओं को नयी दिशा देने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के माध्यम से सरकार से मांग की है कि हर राजस्व गांव में हॉकी के साथ फुटबॉल व क्रिकेट के लिए भी पूर्ण संसाधनयुक्त खेल मैदान का निर्माण किया जाये, ताकि गांवों से सर्वांगीण रूप से खेल प्रतिभाएं तैयार हों और भविष्य में जिले को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले. विधायक ने सत्र में कहा कि सिमडेगा हॉकी की धरती के रूप में पूरे देश में पहचाना जाता है. लेकिन लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की यह मांग रही है कि उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट जैसे अन्य खेलों के लिए भी बेहतर सुविधाएं मिले. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिर्फ हॉकी नहीं, फुटबॉल व क्रिकेट में भी सिमडेगा के युवा अद्भुत क्षमता रखते हैं. लेकिन मैदान और संसाधनों की कमी के कारण कई प्रतिभाएं उभर नहीं पातीं. अगर हर गांव में समुचित मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध करा दी जाये, तो जिले से हर वर्ष सैकड़ों युवा विभिन्न खेलों में ऊंचाई हासिल कर सकते हैं. इसलिए सरकार को खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता में रखते हुए सिमडेगा जैसे पिछड़े लेकिन प्रतिभाशाली जिले को विशेष पैकेज देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

