27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा और जागरूकता को लेकर दिये सुझाव

एसपी ने गरिमा केंद्र के सदस्यों के साथ की बैठक

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गरिमा केंद्र का निरीक्षण एसपी सौरभ कुमार व बीडीओ नूतन मिंज ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उन्होंने गरिमा केंद्र की सदस्यों के साथ बैठक की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. बैठक में एसपी ने कहा कि गरिमा केंद्र महिलाओं की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस प्रशासन हमेशा केंद्र के साथ खड़ा रहेगा. एसपी ने क्षेत्र में फैले अंधविश्वासों को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने बताया कि सांप के डंसने या बीमारी की हालत में अस्पताल जाने की बजाय झाड़-फूंक और ओझाओं का सहारा लेना घातक हो सकता है. उन्होंने ग्रामीणों को इस मानसिकता से बाहर निकलने और आधुनिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया. एसपी ने साइबर अपराध, सड़क दुर्घटनाओं और युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इन समस्याओं से निबटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बतायी. बैठक में गरिमा केंद्र की सदस्य ललिता देवी ने डायन-बिसाही, बाल विवाह, मानव तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाओं को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. उन्होंने केंद्र में नियमित काउंसलिंग की आवश्यकता पर जोर देते हुए पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति को जरूरी बताया. इस पर एसपी ने हर महीने एक दिन काउंसलिंग के लिए निर्धारित करने की बात कही. बीडीओ नूतन मिंज ने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और जागरूक होने की अपील की. मौके पर जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक कैलाश कुमार और बीपीएम संदीप कुमार ने संस्था द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी शमी अहमद, ललिता देवी, दिव्या सरिता तिर्की, जसमनी बागे, मार्था कुल्लू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel