11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन की चोरी

ठेठईटांगर के भट्टीटोली में मुख्य सड़क के किनारे खड़े पिकअप वाहन की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली.

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर के भट्टीटोली में मुख्य सड़क के किनारे खड़े पिकअप वाहन की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर भट्टी टोली निवासी वार्ड सदस्य मोहम्मद अशजद अफरीदी अपने पिकअप वाहन जेएच 20 सी 0881 को बुधवार की रात अपने घर के सामने खड़ा कर दिया था. सुबह जब उठा तो देखा कि पिकअप वाहन गायब है. इसकी लिखित सूचना ठेठईटांगर थाना को दी. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बुधवार रात्रि लगभग 11.37 बजे राउरकेला की ओर से मोटरसाइकिल से दो लोग आए और मोटरसाइकिल पिकअप के सामने रोका. एक व्यक्ति पिकअप वाहन का गेट खोलकर गाड़ी स्टार्ट कर मुख्य पथ होते हुए बोलबा मोड़ से सिधे सलगापोछ होते हुए बोलबा होते हुए ओड़िसा की ओर भाग गया. यहां बता दें कि ठेठईटांगर भट्टी टोली से पहले भी वाहन के बेट्री व डीजल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की जा चुकी है. किंतु चार पहिया वाहन की चोरी का यह पहला मामला है. गिरजा घरों में हुआ समारोही मिस्सा अनुष्ठान कुरडेग. कैथोलिक पल्ली खालीजोर गिरजाघर में क्रिसमस पर्व के अवसर पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया.रात्रित मिस्सा पल्ली पुरोहित फादर सुनील तिर्की की अगुवाई में मिस्सा पूजा संपन्न हुआ. वहीं 25 दिसंबर को सुबह की मिस्सा सहायक पल्ली पुरोहित फादर अनसेलम लूगून की अगुवाई में संपन्न किया गया. इस मौके पर अपने संदेश में फादर अनसेलम लूगून ने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम व शांति का संदेश दिया. ईसा मसीह सचमुच राजाओं के राजा हैं. समारोही मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बालक यीशु के प्रतिरूप का मसीह समुदाय के लोगों ने चुंबन किया. मौके पर फादर बिपिन किशोर सोरेंग, फादर डीन सुनील तिर्की एवं अन्य पुरोहित उपस्थित थे. इधर डूमरडीह चर्च ,करमडीह चर्च, गाड़ियाजोर चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel