सिमडेगा. शहर की भट्ठीटोली में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मो मंसूर के पुत्र 20 वर्षीय मो रेहान रविवार की रात अपने घर में था. इस क्रम में अहले सुबह अपने कमरे में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घर वालों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने अंत्यपरीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
ग्राम प्रधान का निधन, शोक
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के कुलामारा गांव के ग्राम प्रधान दिनेश्वर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान दिनेश्वर सिंह काफी मृदुभाषी होने के साथ मिलनसार व्यक्ति भी थे. सभी की दुख के घड़ी में मदद किया करते थे तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. उनके आकस्मिक निधन से ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है तथा मृतक की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की.रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आज
सिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में रक्तदान शिविर को लेकर बैठक दो दिसंबर को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक में रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर कार्य योजना तैयार की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

