बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित चटकटोली में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जलडेगा रोड स्थित चुटिया नाला से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा. इसके पश्चात कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. जहां विधिपूर्वक कलश की स्थापना की गयी.धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित पंडित जगरनाथ पंडा, प्रदीप पंडा, प्रमोद पंडा, रंजीत पंडा एवं अवधेश पाढ़ी के द्वारा संपन्न कराया गया. यजमान की भूमिका राजकुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी ने निभायी. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड हरी कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा. जबकि 13 जनवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा.कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह, सचिव केवल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम माधुरी कुजूर, सुनील सिंह,संजय मिश्रा,प्रवीण साहू,राजेश अग्रवाल,विनीत पांडा, तारकेश्वर सिंह,मुन्ना सिंह,लखन ठाकुर,श्रवण कुमार सिंह,जयंत सिंह,रंजीत सिंह, राजू सिंह,हरिशंकर बड़ाईक, सोनू सिंह,दिलीप सिंह,वीरेंद्र सिंह,जयराम सिंह,पुरुषोत्तम सिंह,आलोक सिंह,अमित सिंह,विनोद सिंह,मुन्ना सिंह, मुन्ना गोप,बलदेव सिंह, जगदीप सिंह,जोगेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

