12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

खरीदारों से गुलजार हुआ बाजार, सजावट सामग्री व धार्मिक वस्तुओं की बढ़ी मांग

सिमडेगा. सिमडेगा में क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. पर्व की तैयारियों के चलते शहर समेत ग्रामीण इलाकों के बाजारों में भी भीड़ देखी जा रही है. ईसाई धर्मावलंबी पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हैं. शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, जिससे बाजारों में गहमागहमी का माहौल बना रहा. क्रिसमस को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. विशेष रूप से सजावट की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी, जहां क्रिसमस ट्री, लाइट, सितारे समेत अन्य सजावटी सामान की खरीदारी हो रही है. इसके अलावा यीशु मसीह के कैलेंडर, ईसा मसीह की मूर्तियों की भी खूब बिक्री हो रही है. पटाखों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आयी. कपड़े, जूते-चप्पल समेत अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ रही. गिरजाघरों की हो रही है साज-सज्जा: क्रिसमस पर्व को लेकर जिले के सभी गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. गिरजाघरों में साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. विशेष रूप से सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर को सुंदर रूप दिया जा रहा है. पूरे परिसर में सजावट का काम जारी है. गिरजाघर परिसर में आकर्षक चरनी का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही रात्रि मिस्सा और प्रातःकालीन मिस्सा की भी तैयारी की जा रही है. जाम की स्थिति से लोग परेशान: शहर में अधिक भीड़ के कारण मुख्य पथ पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. झूलन सिंह चौक से लेकर नीचे बाजार तक बार-बार जाम लगने से आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने का प्रयास करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel