सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जेवियर उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को उल्लास व उमंग के बीच संपन्न हुआ. समृद्धि विषय पर आधारित इस वर्ष का उत्सव न सिर्फ कला व संस्कृति का संगम रहा, बल्कि छात्रों की रचनात्मकता, नवाचार और प्रतिभा का भी शानदार प्रदर्शन मंच पर देखने को मिला. कॉलेज परिसर में उत्सव का रौनक भरा माहौल रहा, जहां एक ओर रंग-बिरंगे पोस्टर और सजावट आकर्षण का केंद्र बने रहे, वहीं दूसरी ओर प्रतिभागियों के उत्साह ने आयोजन में नयी चमक जोड़ दी. दूसरे दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें चार्ट पेंटिंग, सोलो सिंगिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फोक डांस, स्केचिंग, सोलो डांस, पेपर ड्रेस मेकिंग, ग्रुप सिंगिंग और फैशन शो प्रमुख रहे. प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं. इधर, चार्ट पेंटिंग व स्केचिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों की कला व कल्पनाशीलता स्पष्ट रूप से देखने को मिली. बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रतिभागियों ने बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से उपयोगी और आकर्षक सामान तैयार कर पर्यावरण संदेश दिया. मंचीय कार्यक्रमों में फोक डांस व सोलो डांस ने माहौल को जीवंत कर दिया. यहां पारंपरिक व आधुनिकता की सुंदर झलक देखने को मिली. दिनभर की प्रतियोगिताओं में फैशन शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम पर आधारित परिधानों में रैंप पर मॉडलिंग की, जिसे दर्शकों की भरपूर सराहना मिली. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ रोशन बा, वाइस प्रिंसिपल समीर भावरा, बरसर फादर ब्रूनो टोप्पो, विभिन्न विभागों के प्रोफेसर, स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. सभी ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता व प्रस्तुति की सराहना की तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की है, ताकि उत्सव को और यादगार बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

