बानो. प्रखंड के साहूबेड़ा आरसी चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. चर्च परिसर में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर विमल जोजो की अगुवाई में संपन्न किया गया. पवित्र मिस्सा विधि के बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा चर्च परिसर से शुरू होकर साहूबेड़ा तक गयी. जुलूस के क्रम में कई झांकियां प्रस्तुत की गयीं. शोभायात्रा में प्रभु यीशु के जयकारे लगाये गये. फादर विमल जोजो ने कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त हमारे दिलों के राजा हैं. उनके बताये मार्ग पर हम सबको चलना है और उनके आदर्शों का अनुपालन करना है. मौके पर मुखिया सुशाना जड़िया, प्रचार विजय कंडुलना, सचिव दोमनिक किड़ो, कामिल डांग आदि उपस्थित थे. इधर, बांकी और जीतूटोली में भी ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, फादर अलेक्जेंडर कुल्लू की अगुवाई में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी व ताजिया व झांकी प्रस्तुत किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली शोभायात्रा
जलडेगा. आरसी चर्च गांगूटोली में ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया गया. इस दौरान चर्च परिसर में रविवार की सुबह सात बजे से फादर जेवियर सोरेंग, फादर अजीत सोरेंग व फादर सुनील खाखा ने मिस्सा पूजा संपन्न करायी. साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. परम प्रसाद का वितरण किया गया. पूर्वाह्न 10 बजे ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा चर्च परिसर से शुरू होकर जलडेगा मुख्य मार्ग होते हुए पुन: चर्च परिसर में समापन किया गया. इस दौरान ईसाई विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा तेरा राज आवे, दुनिया का राजा यीशु है समेत कई नारे लगाते हुए भजन गाये जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

