सिमडेगा. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी महासंघ का एक शिष्टमंडल जिले के नये उपायुक्त कंचन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. शिष्टमंडल में शामिल संघ के सदस्यों से उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि जिले के कर्मचारी मेरे अंग हैं, जिसकी बदौलत हम जिले का विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जनता ने कार्य करने का मौका दिया है, हमें मिल कर उनके कार्य के पति जिम्मेदार रहना चाहिए. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. जिला सचिव सुशील कुमार सिंह से कहा कि आपके कर्मचारी संघ के बैठक में भी हम भाग लेंगे. जिला प्रशासन कर्मचारियों हर दुख-सुख में साथ है. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी दास, पवन कुमार, अजय कुमार चौधरी, दीपक साहू, मुकेश कुमार, माइकल कुजूर, विपिन किड़ो आदि शामिल थे.
स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
बानो. प्रखंड के हुरदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक सुदीप गुड़िया ने औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मौजूद मरीजों से भी उनका हाल-चाल जाना. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों और नर्सों से समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर डॉक्टर की कमी है और अस्पताल में एंबुलेंस नहीं है. विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द यहां पर डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे और अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है