सिमडेगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में किये गये नये बदलाव व कानून के विरोध में जिला कांग्रेस समिति द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के मार्ग दर्शन में यह कार्यक्रम 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा. इस संबंध में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कार्यक्रम से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी. कहा कि जिले भर में चरणबद्ध आंदोलन, विरोध प्रदर्शन व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मनरेगा में किये गये बदलाव को जनविरोधी बताते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि मनरेगा योजना देश के करोड़ों गरीबों, किसानों व ग्रामीण मजदूरों के लिए रोजगार का एकमात्र सहारा है. लेकिन भाजपा सरकार द्वारा लगातार इसमें बदलाव कर योजना को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ेगी. विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मजदूरों और गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में किये गये सभी बदलावों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम है. इसमें बदलाव से महिलाओं को सबसे अधिक नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर व महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी. आंदोलन के अगले चरण में 11 जनवरी को गांधी स्मारक के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके बाद पखवारा के दौरान 12 जनवरी से 29 जनवरी तक गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. 30 जनवरी से वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जायेगा. 31 जनवरी के बाद जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना कार्यक्रम होगा. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, बांसजोर जिप सदस्य शामडोम टोपनो, प्रवक्ता रणधीर रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी