सिमडेगा. वीर बाल दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कोचे मुंडा उपस्थित थे. गोष्ठी में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस, त्याग व बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया. मुख्य अतिथि कोचे मुंडा ने कहा कि साहिबजादों ने कम उम्र में ही अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर धर्म व सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. उनका जीवन देश की नयी पीढ़ी के लिए साहस, आत्मसम्मान व राष्ट्र भक्ति की महान प्रेरणा है. विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर देवराज प्रसाद ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल इतिहास को याद करने का दिन नहीं, बल्कि बच्चों व युवाओं में नैतिक मूल्यों, वीरता और देशप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. गोष्ठी से पूर्व बीर साहिबजादों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन महामंत्री दीपक पुरी ने किया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनुप केशरी, सह संयोजक शंभु भगत, सत्यनारायण प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह देव, रवि गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चंदन प्रसून, दीपनारायण दास, बसंत मांझी, संटू गुप्ता, रवि वर्मा, राकेश कुमार, विश्वनाथ मिश्रा, गौतम कुमार, महावीर बड़ाइक, अशोक जायसवाल, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

