सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम भक्ति, उल्लास व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया. ईश्वर के भजनों पर लोग देर रात तक झूमते रहे. स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. क्रिसमस गैदरिंग के दौरान मेमोरेबल ग्रुप समेत अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. मुख्य कलाकारों में अनुपम लकड़ा, नवीन, प्रीति, बिल्चू ग्रुप, संदीप धनवार व उनके ग्रुप ने भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया. इस अवसर पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की. मनोरंजन के लिए बिजली झूला, ड्रैगन झूला, टोरा-टोरा झूला, नाव झूला समेत अन्य झूलों की व्यवस्था की गयी थी, जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक ने झूलों का आनंद उठाया. खिलौनों समेत अन्य सामानों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी.
मानव से काफी प्रेम करते हैं ईश्वर : फादर ब्रूनो
क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर ब्रूनो ने कहा कि ईश्वर मानव से अत्यंत प्रेम करते हैं. ईश्वर तक पहुंचने की शक्ति केवल मानव को ही दी गयी है. हमें मानवता का परिचय देना चाहिए और ईश्वर के वचनों के अनुरूप अपने जीवन का संचालन करना चाहिए.
क्रिसमस भाईचारे का पर्व : डीडीसी
डीडीसी दीपांकर चौधरी ने कहा कि क्रिसमस भाईचारे, सौहार्द व उल्लास का पर्व है. यह भाईचारा आज इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से सेवा व सहयोग की भावना को अपनाने तथा भविष्य में सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद नजर आया. एसडीओ ज्ञान प्रकाश व एसडीपीओ बैजू उरांव सशस्त्र बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीओ व एसडीपीओ ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निबटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

