सिमडेगा. संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक सरना स्थल में हरिश्चंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर 15 नवंबर को सरना स्थल में पारंपरिक रूप से पूजा-पाठ एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे पूजा-पाठ से होगी. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. विचार गोष्ठी का विषय होगा झारखंड राज्य अस्तित्व में आये 25 वर्ष पूरे होने पर हमने क्या पाया क्या खोया. इस विषय पर प्रतिभागी खुलकर अपने विचार रखेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागी सुबह 9.30 बजे तक सरना स्थल पर आदिवासी पारंपरिक परिधान में उपस्थित हों, ताकि कार्यक्रम सामूहिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बने. मौके पर अजय एक्का, प्रदीप टोप्पो, रोशन डुंगडुंग, बाबूलाल पहान, बिरसा पहान आदि शामिल रहे.
स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
सिमडेगा. सदर थाना के अरानी के निकट सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पालकोट निवासी डेजिट केरकेट्टा अपने घर से सिमडेगा के लिए स्कूटी से निकला था, तभी अरानी के पास सड़क के नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

