बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति, झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि, लचरागढ़ में बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में किशोर भारती प्रमुख रामा ओहदार व विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्या भारती की अध्यक्ष रेणु कुमारी उपस्थित थी. अतिथियों ने भारत माता, ओम, सरस्वती माता, सरना माता व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप जला व पुष्पार्चन कर किया. खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, गुलेल, फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का समापन 22 दिसंबर को होगा. उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं के बालक वर्ग में एकलव्य दल बनाम भरत दल के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भरत दल विजयी रहा. वहीं शिवाजी दल बनाम आरुणि दल के बीच हुए कबड्डी मैच में शिवाजी दल विजयी रहा. बालिका वर्ग में एकलव्य दल बनाम भरत दल के बीच खेले गये कबड्डी मैच में एकलव्य दल विजयी रहा. इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू, आचार्य प्रमोद पाणिग्राही, सुदर्शन कुमार, अर्जुन महतो, गणेश सिंह, जगेश्वर सिंह, भागीरथी सिंह, शिविर चंद नायक, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती बड़ाइक, शकुंतला कुमारी, प्रगति कुमारी, यमुना कुमारी, रजनी बड़ाइक, सुनीति कुमारी, सबरन सिंह, कालीचरण सिंह, तरुण कुमार, एटलस कुमार, गंगोत्री देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी