सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड की कैरबेड़ा पंचायत में सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शिविर में लगे स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आवास, खाद्य आपूर्ति आदि विभागों के स्टॉल पर ग्रामीणों की लंबी कतारें लगी रहीं. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये. कई लाभुकों को तुरंत प्रमाण पत्र व स्वीकृतियां प्रदान की गयीं. विधायक भूषण बाड़ा ने लाभुकों को परिसंपत्ति, प्रमाण पत्र, चेक, साइकिल, छोटे बच्चों को स्वेटर, धोती-साड़ी आदि का वितरण किया. विधायक ने कहा कि सिमडेगा की मिट्टी और यहां के लोग उनके परिवार हैं. कहा कि पहले जनता सरकारी दफ्तरों में भटकती थी, फाइलें लंबित रहती थीं और लोगों का समय बर्बाद होता था. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. अब ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान हो रहा है. कहा कि अब सरकार आपके दरवाज़े पर है. यह शिविर सरकार का नहीं आपका दरबार है. फैसले जनता की जरूरत के अनुसार होंगे. कहा कि सरकार युवाओं की हुनर को पहचानने आयी है. मौके पर उप प्रमुख रजत लकड़ा, बीडीओ निशा तिर्की, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि भूषण राम, उप प्रमुख फ्लोरा मिंज, मुखिया बिनीता खाखा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, निखिल बड़ा, पंचायत अध्यक्ष निलेश एक्का, संजय तिर्की, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की आदि मौजूद थे.
सरकार और जनता के बीच कम हो रही दूरी : जोसिमा
कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार व जनता के बीच दूरी कम करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. कहा यह सिर्फ कागजी प्रक्रिया नहीं, यह भरोसे का रिश्ता है. अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार खुद आपके गांव में सेवा देने आयी है. महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए जोसिमा खाखा ने कहा कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक महिलाओं की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने युवाओं से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि युवा सिमडेगा के भविष्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

