सिमडेगा. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उपायुक्त कंचन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य की एकता, विकास व समृद्धि के प्रतीक के रूप में सामने आया. सुबह सात बजे परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से दौड़ की शुरुआत की गयी. मौके पर प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त कंचन सिंह, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी, पत्रकार, कर्मी, पुलिस जवान, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. पांच किमी लंबी यह दौड़ अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर बाजारटाड़, सिमडेगा कॉलेज मोड़, केलाघाघ मोड़, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई. पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का जोश व उत्साह देखते बनता था. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के गौरवपूर्ण 25 वर्षों की उपलब्धियों को याद करना और एक मजबूत, शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य के निर्माण का संकल्प लेना था. प्रतिभागियों ने झारखंड की माटी, संस्कृति और एकता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि रन फॉर झारखंड केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राज्य के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सामूहिक कदम है. इधर, जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 15 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के अंत में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी की अगुवाई में जोहार झारखंड के नारों से वातावरण गूंज उठा. अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और राज्य की प्रगति की दिशा में मिल कर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

