सिमडेगा. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा ने झूलन सिंह चौक पर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को लड्डू खिला कर खुशी जाहिर की. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि यह महागठबंधन के अहंकार की हार है. इस बंपर जीत के लिए उन्होंने केंद्र व राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि जनादेश से स्पष्ट है कि विपक्ष का वोट चोरी वाला मुद्दा जनता को स्वीकार नहीं हुआ. अब बिहार में तेजी से विकास आगे बढ़ेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर भरोसा दिखाया है. भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की जीत बंगाल व यूपी विधानसभा चुनावों का संकेत है. मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि वोट विकास के नाम पर मिलते हैं. कार्यक्रम में दीपक पुरी, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

