15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM हेमंत से मिलेंगे सिमडेगा और कोलेबिरा विधायक, घोचोटोली चर्च परिसर की जमीन लीज रिन्यूअल का करेंगे आग्रह

jharkhand news: सिमडेगा के घोचोटोली चर्च परिसर की जमीन के लीज रिन्यूअल कराने समेत अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा विधायक जल्द सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे.

Jharkhand news: सिमडेगा जिला अंतर्गत घोचोटोली चर्च परिसर में रविवार को चर्च के पदधारियों की बैठक हुई. बैठक में कोलेबिरा विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी मुख्‍य रूप से उपस्थित थे. मौके पर चर्च परिसर की जमीन का लीज रिन्यूअल समेत अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन से मिलने का निर्णय लिया गया.

बताया गया कि आजादी पूर्व से ही खासमहल की जमीन पर घोचोटोली चर्च अवस्थित है. साथ ही इसी जमीन पर मल्टीपर्पस हॉल, सामुदायिक भवन, शिक्षकों के लिए आवासीय परिसर, विद्यालय एवं खेल का मैदान संचालित है. लेकिन, कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा चर्च परिसर के बगल में ही आधुनिक बस स्टैंड एवं विवाह मंडप निर्माण कराने का प्रस्‍ताव पारित किया गया था, जिसका विरोध किया गया.

वहीं, इस संबंध में सीएम से मिलकर आधुनिक बस स्टैंड एवं विवाह मंडप निर्माण कराने के प्रस्‍ताव को रद्द कराने के लिए कोलेबिरा विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस पर दोनों विधायकों ने कहा कि वे जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री से चर्च जमीन के लीज का रिन्युअल कराने और जमीन संबंधी सभी समस्‍याओं को दूर कराने को लेकर मिलेंगे.

Also Read: झारखंड स्थापना के समय से गुमला में बन रही बाइपास सड़क, पर अब तक अधूरी, 2016 में दोबारा हुआ शिलान्यास

दोनों विधायकों ने कहा कि शिक्षा का परिसर और धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर बस स्टैंड और विवाह मंडप का निर्माण कराने से शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. साथ ही धार्मिक स्थल की शांति भी भंग होगी. यही कारण है इसका विरोध किया गया.

बैठक में पादरी पीटर खाखा, प्रचारक नोवेल मिंज, पेरिस सचिव सतीश टोप्पो, पवन लकड़ा, बिरंजन बाड़ा, निरोज बाड़ा, सुमन कुमार लकड़ा, अरुण तिर्की, ओलिवर लकड़ा, वरदान लकड़ा, सोनल लकड़ा, दीपक टोप्पो, गुंजन लकड़ा, अर्पण खाखा, जुनाश लकड़ा, एभा कुजूर, सिलबिना लकड़ा, कांति लकड़ा, सोनी कुजूर, सिलवंती लकड़ा, गुलशन लकड़ा, अंकुर लकड़ा, प्रेम प्रकाश लकड़ा, सागर,जोनी,बिपिन, प्रशांत लकड़ा, पंकज लकड़ा सहित चर्च के सभी सदस्‍य उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel