सिमडेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर श्री रामरेखा धाम में आयोजित विशाल धार्मिक मेला सह रामरेखा महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता में अपने सहयोग व योगदान के लिए उपायुक्त कंचन सिंह को श्रीरामरेखा धाम की ओर से सम्मानित किया गया. श्री रामरेखा धाम के संरक्षक व विकास समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनके प्रति आभार जताया. एसपी एम अर्शी को भी विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उपायुक्त कंचन सिंह ने अपनी निजी रुचि व सक्रिय नेतृत्व में श्रीरामरेखा धाम के विशाल कार्यक्रम के लिए बिजली, पानी समेत अन्य प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित कराया. समिति ने उन सभी कार्यकर्ताओं और शाखा समितियों का आभार व्यक्त किया. प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया को भी धन्यवाद किया गया. मौके पर समिति के संरक्षक दुर्ग विजय सिंह देव, कौशल राज सिंह देव, अमरनाथ बमालिया, ओमप्रकाश साहू, दीप नारायण दास आदि शामिल थे.
ट्रेन से कट कर युवक की मौत
बानो. थाना क्षेत्र के जराकेल बड़ाइकटोली में मंगलवार की शाम सुकरा बड़ाइक की मालगाड़ी ट्रेन से कट कर मौके पर ही मौत हो गयी. सुकरा बड़ाइक रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में कार्यरत था. वह शाम के समय पैदल रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

