17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक से अधिक लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : विधायक

ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी व उपायुक्त कंचन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि लोगों को जिला व प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, सारा काम पंचायत में ही हो यह कार्यक्रम इसका प्रयास है. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से ग्रामीणों को पहुंचाना. कहा कि इसे सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. आम जनता को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत किया जा रहा है. उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले योजना सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अलावा अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी तथा लाभ लेने के लिए आवेदन देने की गात कही. मौके पर विधायक व उपायुक्त ने दो लाभुकों के बीच ट्राइसाइकिल, 10 बच्चियों के बीच साइकिल, चार लाभुकों के बीच जमीन संबंधित कागजात, छात्राओं के बीच लेमिनेशन युक्त जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, मनरेगा, आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, मत्स्य पालन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, जेएसएलपीएस के अलावा अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जहां ग्रामीणों ने लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किये. कार्यक्रम संचालन बीडीओ नूतन मिंज, अंचलाधिकारी कमलेश उरांव व शिक्षक तपेश्वर भगत ने किया. मौके पर जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया. कार्यक्रम में उप प्रमुख जोरजिना समद, मुखिया संगीत मिंज, ख्रीस्तधनी लकड़ा, पंसस सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया बंधु मांझी, नरेंद्र बड़ाइक, रावेल लकड़ा, डीपीआरओ पलटू महतो, आइटीडीए डायरेक्टर, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा के अलावा अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel