बानो. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि, लचरागढ़ में आयोजित खेल महाकुंभ के तीसरे दिन कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथि के रूप में धर्मवीर सिंह व अनुज साहू उपस्थित थे. कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में एकलव्य दल बनाम शिवाजी दल के बीच मैच खेला गया, जिसमें शिवाजी दल विजयी रहा. भरत दल बनाम शिवाजी दल के मुकाबले में भी शिवाजी दल विजयी रहा. बालिका वर्ग में भरत दल बनाम आरुणि दल के बीच मैच खेला गया, जिसमें आरुणि दल विजयी रहा. वहीं एकलव्य बनाम आरुणि दल के बीच हुए मैच एकलव्य दल ने जीत दर्ज की. खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शिवाजी दल बनाम भरत दल के बीच मैच हुआ, जिसमें शिवाजी दल विजयी रहा. एकलव्य उल बनाम आरुणि दल के बीच खेले गये खो-खो प्रतिस्पर्धा में एकलव्य दल विजयी रहा. मौके पर यमुना कुमारी, दशरथी कुमारी, बिमला देवी, लक्ष्मी देवी, अर्जुन महतो, बसंती बड़ाईक, शकुंतला कुमारी, गणेश जी, जगेश्वर सिंह, प्रमोद पानी, गर्दन कुमार, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, सुनीति कुमारी, संध्या बड़ाईक, रजनी बड़ाईक, गंगोत्री कुमारी, भागीरथी सिंह, शिविरचंद नायक, सवर्ण सिंह, कालीचरण सिंह, एटलस कुमार एवं तरुण सिंह आदि उपस्थित थे.
सहभागी के विद्यार्थी का आर्मी में चयन
सिमडेगा. प्रिंस चौक के निकट स्थित सहभागी कंपटीशन क्लासेस में अध्यनरत श्रीकांत मांझी का चयन आर्मी में होने पर संस्थान में उन्हें सम्मानित किया गया. संस्थान के निर्देशक निशांत कुमार तथा शिक्षक गणेश ने शुभकामना व बधाई दी. श्रीकांत ने अपने चयन का श्रेय माता-पिता तथा संस्थान के शिक्षकों को दिया. आर्मी में सिलेक्शन होने से संस्थान में खुशी का माहौल हैं. संस्थान में मिठाइयां बांटी गयी और संस्थान में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनका भी भविष्य उज्जवल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

