सिमडेगा. झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों को उपायुक्त आवास परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. समारोह की शुरुआत में उपायुक्त कंचन सिंह ने विद्यार्थियों का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न , मेडल, डिक्शनरी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर बच्चों ने सामूहिक रूप से केक काट कर इस उपलब्धि को यादगार बनाया. उपायुक्त ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए बड़ा लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, बल्कि इसके लिए समर्पण, अनुशासन और कठिन परिश्रम की जरूरत होती है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपनी यात्रा में आनेवाली चुनौतियों से घबरायें नहीं, बल्कि उनका डट कर सामना करें. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त न होने पर विद्यार्थी निराश हो जाते हैं, जो सही नहीं है. असफलता को अनुभव के रूप में लेकर आगे बढ़ना चाहिए. आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला विकास के अन्य मानकों में पीछे रहने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जो सराहनीय है. कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला प्रशासन प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, बीडीओ समीर रेनियर खलखो आदि उपस्थित थे.
सम्मानित होने वाले विद्यार्थी
समारोह में जिले के टॉप 13 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रियांशु कुमार साहु, भारती कुमारी, सुमंत सिंह, अनुज कुमार साहू, आशीष कुमार, मनीष कंडुलना, जयंती मांझी, अनुभव जोजो, अनूप एक्का, सुजीता मिंज, राहुल लोहरा, आलोक तोपनो व करण सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है