सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मनमाने रवैये के खिलाफ आदिवासी कांग्रेस के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि जिले में लंबे समय से जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले के क्रिकेटरों की उपेक्षा की जा रही है. क्रिकेट एसोसिएशन के मनमाने रवैये के कारण जिले के होनहार क्रिकेटरों को जिला टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में दूसरे जिले के खिलाड़ियों के अलावा अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को लगातार शामिल किया जा रहा है. इससे स्थानीय खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से क्रिकेट एसोसिएशन की मनमानी है. आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन में सिमडेगा जिले के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाये. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे लोग आगे चरणबद्ध तरीके से क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे. आत्मानंद ने कहा कि दशकों से जिले के खिलाड़ियों को जिला टीम से मौका नहीं देकर अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा जिले में अन्य खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है. जिले में हॉकी के अलावा अन्य खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है. ऐसे में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों की उपेक्षा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिले के खिलाड़ियों को जिला टीम में शामिल करने के लिए जो भी संभव कदम होगा, वे लोग उठाने के लिए तैयार है. मौके पर कई खिलाड़ियों ने अपनी व्यथा सुनायी. खिलाड़ियों ने बताया कि कैसे जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लोगों को छलने व ठगने का काम किया है. कार्यक्रम स्थल पर कई खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की पोल खोली. धरना-प्रदर्शन स्थल पर लोगों ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भंग करते हुए नये सिरे से आम बैठक बुला चुनाव करने की बात कही. प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप केसरी, अनूप लकड़ा, चंदन डे, नील जस्टीन बेक, परवेज आलम, जितेंद्र प्रधान, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील मिंज आदि ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कई वर्षों से अपनाये जा रहे मनमाने रवैये का विरोध करते हुए जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को जिला टीम में शामिल करने की बात कही. प्रदर्शन में सैकड़ो आदिवासी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता समेत खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद थे.
कुछ लोग संगठन को कर रहे हैं बदनाम : सचिव
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पुरी ने कहा कि क्रिकेट खेल के नाम पर राजनीति की जा रही है. खेल के विकास के लिए सभी कोई क्लब का गठन कर रजिस्ट्रेशन करायें. कहा कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है