अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. महासचिव संजय कुमार ने बैठक में एमडीएम के तहत शिक्षकों का वेतन बंद करने, मातृत्व अवकाश, सहायक आचार्य की पोस्टिंग, क्षतिपूर्ति अवकाश, फिटमेंट टेबल, ऑडिट की प्रक्रिया, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, राज्य प्रतिनिधि की सूची आदि पर विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से डीएसइ द्वारा मध्याह्न भोजन के तहत एसएमएस नहीं करने पर वेतन रोकने की प्रक्रिया का विरोध किया. ऑडिट की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह उठाया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के दिन सभी को सम्मानित करने एवं मातृत्व अवकाश में गयी महिला शिक्षकों का वेतन बंद नहीं करने की मांग डीएसइ से की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों को विद्यालय में कई कार्यों का दबाव रहता है, जिससे शैक्षणिक कार्य बाधित होता है. एमडीएम की राशि नहीं मिलने पर शिक्षक अपना कर्तव्य समझते हुए दुकानदार से उधारी लेकर या अपने निजी राशि से एमडीएम चलाते है, फिर भी इस दर्द को कोई समझने वाला नहीं है. जिले के सैकड़ों विद्यालय, शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में एमडीएम के तहत मात्र दो तीन दिन एसएमएस नहीं करने पर वेतन बंद करना अव्यवहारिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है. महासचिव संजय कुमार ने फिटमेंट टेबल पर जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार हाई कोर्ट में केस हार गयी है. कहा कि अब सभी शिक्षकों का नये सिरे से फिक्सेशन कराने का आदेश देना होगा. यदि सरकार द्वितीय बेंच में अपील में जाती है, तो हमारी संगठन पुरजोर तरीके से कोर्ट में लड़ेगी. अंत में सभी शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि डीएसइ से मिल कर शिक्षकों के उपरोक्त समस्याओं के निदान के लिए मांग की जायेगी. मौके पर अजीत तिर्की, अमर सिंह, अरविंद बा, मृगेंद्र कुमार, पावेरूस टोप्पो, संजय चौरसिया, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, उमेश साहू, सुमित सिन्हा, संजय वर्मा, केदार सिंह, महेंद्र उरांव, ज्योति सोरेंग, ज्योति मुकुट मानी, अमोद रंजन, विजय बैठा, रोहित कुमार, निरंजन प्रसाद, रामसेवक साहू, संदीप सिंह, सुदर्शन होता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

