सिमडेगा. सदर प्रखंड की गरजा पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेष शिविर लगा कर ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी मुख्य रूप से उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर प्रमुख, मुखिया, बीडीओ, सीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया. कार्यक्रम के पूर्व में सभी अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा जनता द्वारा समर्पित आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण करने की बात कही. शिविर में मंईयां सम्मान योजना के लिए 120 आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 20 आवेदन, आवास योजना के 18 आवेदन, राजस्व अंतर्गत पंजी टू सुधर के चार आवेदन, दाखिल-खारिज से संबंधित दो आवेदन, आपूर्ति विभाग से संबंधित 30 आवेदन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आठ आवेदन एवं नया राशन कार्ड बनवाने के लिए पांच आवेदन, कृषि एवं पशुपालन योजना के तहत दो आवेदन एवं केसीसी योजना का लाभ लेने हेतु छह आवेदन जमा किये गये. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित भी लोगों ने आवेदन समर्पित किये. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल, जाति, आय, स्थानीय प्रमाण पत्र व धोती-साड़ी का वितरण किया गया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. कहा कि पहले किसी भी कार्य के लिए जिला या प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था, परंतु अब सरकार के नये सोच के तहत योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के दरवाजे पर पहुंचाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि यह सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है. उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता को अपने कार्यों के लिए अब ब्लॉक या जिला मुख्यालय न जाना पड़े, बल्कि सरकारी सुविधाएं और सेवाएं सीधे गांव एवं पंचायत स्तर पर उनके दरवाजे तक पहुंचायी जाये. मौके पर आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

