10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके गांव आकर योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार : विधायक

प्रखंड के कोनमेरला व ओड़गा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

जलडेगा. प्रखंड के कोनमेरला व ओड़गा पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम हुआ. कोनमेरला पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, मुखिया अनिमा तोपनो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. विधायक ने कहा कि सरकार आपके गांव तक पहुंच योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है. इसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए. आप सभी अपनी समस्याओं व योजनाओं के लिए लिखित आवेदन जमा करें. उन्होंने कहा कि आपके कार्यों के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी अधिकारी बैठे हैं. सभी कार्यों के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को आवेदन दें. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, बैंक, आवास समेत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जहां ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए 16, सावित्री बाई फुले योजना के लिए 11, जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 110, आपूर्ति से संबंधित 22, पशुपालन के लिए 10 , सर्वजन पेंशन 13, वृद्धा पेंशन सात, विधवा पेंशन के लिए एक, मनरेगा के लिए 20, मंईयां सम्मान योजना के लिए 153 समेत विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 811 आवेदन जमा किये गये. इस दौरान दौरान 100 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी व नि:शुल्क दवा प्राप्त किया. इस बीच आठवीं वर्ग में पढ़ने वाले 39 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. 50 विद्यार्थियों के बीच पुस्तक, 42 विद्यार्थियों के बीच नोट कॉपी, 10 लोगों के बीच कंबल का, 12 स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़े, 20 विद्यार्थियों के बीच साइकिल, छह लोगों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, आवास, आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इधर, ओड़गा पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मुकुट समद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील जडिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel