फोटो फाइल: 25 एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित लोग सिमडेगा. जिले में सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी बनाने को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे. इस अवसर पर ग्रास रूट लेवल तक सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जेएसएलपीएस के सहयोग से एक विस्तृत रोड मैप तैयार किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जेएसएलपीएस के संकुल स्तरीय कर्मियों एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के लिए जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला के उपरांत प्रतिभागी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जेएसएलपीएस से जुड़े सभी कैडर के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलायेंगे. जिससे इस मुहिम को गति मिलेगी.उन्होंने कहा कि व्यापक जन-जागरूकता के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर रैली, नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

