सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड की बरसलोया व लचरागढ़ पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन जमा किये. मौके पर प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. जनप्रतिनिधियों द्वारा वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बच्चों के बीच स्वेटर और छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर लघु एवं कुटीर उद्योग द्वारा जेएसएलपीएस महिला समूह द्वारा लाह प्रसंस्करण से निर्मित चूड़ी का भी अतिथियों ने अवलोकन किया और बेहतर कार्य के लिए महिला समूह की दीदियों को सराहा. मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप, लचरागढ़ मुखिया जिरेन मड़की, बरसलोया मुखिया संदीप मुंडा, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, 15 सूत्रीय कार्यक्रम जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष महिमा केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव बिरीस डुंगडुंग, झामुमो महिला प्रखंड अध्यक्ष अनिता सोरेंग, मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, जोसेफ सोरेंग, पंचायत अध्यक्ष अल्बिनुस लुगून, युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, श्यामसुंदर आचार्य, संजय पोल केरकेट्टा, नीलय प्रेम तिर्की, विजय बाघवार, देवनिशिया कुल्लू आदि उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार व प्रशासनिक पदाधिकारी आपके पंचायत तक आ रहे हैं. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ लें. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना है. बीडीओ वीरेंद्र किंडो और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने वृद्धावस्था पेंशन, पशुपालन योजनाएं, पेयजल योजनाएं समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा दवा वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

