सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के सातवें दिन रविवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बारूद क्रिकेट क्लब ए और एएसके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ए ने 90 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए एएसके क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 64 रन पर सिमट गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब ए ने 26 रन से जीत दर्ज की. दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा और आरके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केंद्रीय विद्यालय ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आरके क्रिकेट क्लब ने 10.5 ओवर में ही तीन विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर सात विकेट से मैच जीत लिया.
डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर लगा
बानो. बानो स्थित डिग्री कॉलेज में सदर अस्पताल सिमडेगा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर उत्तम रोबर्ट गुड़िया, डॉ नीलम कुमारी, अंजना केरकेट्टा, कुमारी शिप्रा, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन राजीव ठाकुर, सुबल बागे, एएनएम समेत कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर में महाविद्यालय के छात्रों ने कुल पांच यूनिट रक्तदान किया. र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

