22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करें युवा : फादर

संत जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का समापन

सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज में तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का समापन बुधवार को हुआ. इस वर्ष उत्सव की थीम समृद्धि थी. इसके अनुरूप सभी कार्यक्रमों में कला, संस्कृति, खेल, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के विविध आयामों का सजीव प्रदर्शन देखने को मिला. तीन दिनों तक चले कार्यक्रमों में कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस), रांची के डॉ फादर जोसफ मर्यानुष कुजूर थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में संत जेवियर कॉलेज रांची के पूर्व प्रिंसिपल डॉ फादर नाबोर लकड़ा तथा सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज प्रसाद उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ फादर जोसफ मर्यानुष कुजूर ने कहा कि ऐसे उत्सव छात्रों को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और नैतिक मूल्यों से समृद्ध करते हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी कार्य करें. समारोह के अंतिम दिन सेमेस्टर एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक, लोककला और रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. सभागार छात्रों की ऊर्जा और उत्साह से गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्टता पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान किये गये. कार्यक्रम में अच्छे आचरण के लिए दिव्या बंसल (एमकॉम सेम 4) और संदीप धनवार (राजनीति विज्ञान, पीजी सेम 4) को सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार आशीष बागे (वाणिज्य, सेम 3) और विजेता के रूप में बड़ाइक (अर्थशास्त्र, सेम 2) को प्रदान किया गया. इसके अलावा तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह की विशेष आकर्षण लोकप्रिय कलाकार नीतीश कच्छप और चिंता देवी की प्रस्तुति रही. दोनों ने अपने मधुर गीतों और नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में रेक्टर फादर पीयूष खलखो, प्रिंसिपल फादर डॉ रोशन बा, उप प्राचार्य डॉ फादर समीर जेवियर भावरा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel