फोटो फाइल: 12 एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित लोग बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना, पीएम अवास व अबुआ अवास योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को योजनाओं में तेजी लाने एवं मानव दिवस सृजन में बढोतरी करने का निर्देश दिया. लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करके अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया. पीएम अवास योजना में वैसे लाभुक जो ढलाई नहीं किये है उन्हें पंद्रह दिन के अंदर ढलाई करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर बीपीओ चारू मांझी, पीएम अवास समन्वयक आशुतोष कुमार, जेई अमरेश कुमार, संजय डांग, त्रिवेढी प्रसाद, लालदेव सिंह, देवीलाल ओहदार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार दुबे, अजय सिंह, अकाश महतो, सिंपलश्री, केलिबर भोक्ता, रियासत खान, केदार नाग, बंसत मडकी, रमेश कुल्लु,दिव्य प्रकाश, इसहाक बाडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है