16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त लोक अभियोजक को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्त लोक अभियोजक को दी गयी विदाई

सिमडेगा. लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विदाई दी गयी. मौके पर पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने उन्हें बुके देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. पीडीजे ने कहा कि लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी अपने कार्य व जिम्मेवारी के प्रति सदैव सजग रहे. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी कार्य की एक प्रक्रिया है. लेकिन इसके बाद भी कार्य करते रहने से स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. उन्होंने लोक अभियोजक को सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी. संचालन प्रभारी लोक अभियोजक निशि कच्छप ने किया. मौके पर कार्यालय के सदस्यों ने सेवानिवृत्त लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी को उपहार भेंट किया. मौके पर एडीजे नरंजन कुमार सिंह, सीजेएम सुभाष बाड़ा, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एसडीपीओ बैजू उरांव, बार एसोसिएशन के पदधारी व सभी कर्मी उपस्थित थे.

मलेरिया की जांच कर दी गयी दवा

बानो. प्रखंड के निमतुर, लमगढ़ व नवागांव में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मलेरिया जांच शिविर लगाया गया. इसमें लगभग 500 लोगों की मलेरिया जांच कर दवा दी गयी. मरीजों की जांच डॉ मनोरंजन ने किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप को देखते हुए मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इस संबंध में लोगों से कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें. साथ ही गर्म पानी का भी सेवन करें. डॉ मनोरंजन ने लोगों को ठंड से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि हमेशा गर्म कपड़े का उपयोग करें. शिविर को सफल बनाने में एमपीडब्यू संजय शेखर, लैब टेक्निशियन, उमेश किसलय, श्याम कुमार, एएनएम सपना, निलिमा, ज्योति मिंज, सीएचओ संदीपा सुबोधन पाइक, आशीष कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel