सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिले के होटल संचालकों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने होटल मालिकों को निर्देश दिया कि जिले के उभरते पर्यटन स्थलों के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये. उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सुरक्षा, उचित व्यवहार और उचित दरों पर सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि पर्यटक सिमडेगा में सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि होटल में आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएं, जैसे स्वच्छ कमरे, साफ पेयजल, हाइजीनिक भोजन और सुचारु व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें. बैठक में पर्यटन स्थलों को विकसित करने, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और जिले को पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाने को लेकर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का मानना है कि होटल उद्योग के सहयोग से सिमडेगा को पर्यटन के क्षेत्र में नयी पहचान मिलेगी. बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, नजारत उप समाहर्ता सह सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, शिक्षा अधीक्षक दीपक राम समेत जिले के सभी होटल संचालक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
प्रखंड प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
कुरडेग. कुरडेग प्रखंड में बढ़ती ठंड के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की. अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक संजय कुमार ने बताया कि अधिक ठंड को ध्यान में रख कर अंचलाधिकारी किरण डांग के निर्देश पर अंचल कर्मी प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर शाम पांच बजे से ही अलाव की व्यवस्था करने में जुट गये हैं. कुरडेग प्रखंड मुख्यालय, बस स्टैंड समेत अन्य चौक-चौराहों पर अलाव जलायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

