20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा, भक्ति व भव्यता का संगम बना प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव

कलाकारों ने भजन समेत हिंदी, भोजपुरी व नागपुरी गीत पेश कर दर्शकों को झुमाया

सिमडेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक रामरेखा धाम में आयोजित प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 श्रद्धा, भक्ति व भव्यता का अद्भुत संगम बना. उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन जिले की आस्था, संस्कृति, प्रकृति और अनुशासन का अनुपम उदाहरण बना. महोत्सव में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा समेत कई राज्यों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरे आयोजन स्थल पर श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास का अनोखा माहौल देखने को मिला. मंच पर कलाकारों ने बांधा समां, झूमे श्रोता: भजन गायिका शहनाज अख्तर के शंकर चौरा रे, मुझे महाकाल ने बुलाया है, राम आयेंगे, तो अंगना सजायेंगे जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. शहनाज अख्तर ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोक गायिका राधा श्रीवास्तव के निमिया के डार मइया… भजन ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया. राधा ने भी कई हिंदी, भोजपुरी, नागपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. मंच पर नन्हीं कलाकार नैना कुमारी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. उनकी अद्भुत प्रस्तुति से प्रभावित होकर उपायुक्त कंचन सिंह ने स्नेह पूर्वक नैना को गोद में उठा कर चूमा. इधर गायक जगदीश बड़ाईक, हास्य कलाकार रवींद्र जोनी की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. इधर, महोत्सव की प्रशासनिक तैयारियों ने सिमडेगा में अनुशासन व प्रबंधन की मिसाल पेश की. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने व्यवस्था, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा और जनसुविधाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की. दुर्गम स्थल पर भी प्रशासन की तत्परता और समर्पण स्पष्ट झलकता रहा. महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा निर्मित स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया. जिले के पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य अतिथि इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel