सिमडेगा. विश्व जल दिवस पर झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को जल संरक्षण का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली. शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से जल संरक्षण जागरूकता रैली पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली में न्याय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, शिक्षक व स्कूली बच्चे शामिल हुए. रैली अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर महावीर चौक होते हुए वापस अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पहुंच समाप्त हुई. रैली में शामिल लोग जल है, तो कल है, जल है, तो जीवन है का नारा लगाते हुए लोगों को जल संरक्षण का संदेश दे रहे थे. पीडीजे सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि धरती का जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, इसलिए आनेवाली पीढ़ी की प्यास बुझाने के लिए जल का संरक्षण जरूरी है. कहा कि सिमडेगा से शुरू हुआ यह प्रयास रंग लायेगा और लोग जल संरक्षण के लिए जागरूक होंगे. इधर, जागरूकता रैली कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की भागीदारी नहीं होने से विभाग के प्रति नाराजगी देखी गयी. पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रैली में भागीदारी को लेकर प्राधिकार द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जागरूकता रथ निकालने का आग्रह किया गया था. इसके बावजूद जागरूकता रथ नहीं निकाला गया, जो जनहित में सही नहीं है. साथ ही प्राधिकार द्वारा संचालित लीगल लिटरेसी क्लब में भी जागरूकता रैली निकाल कर और शिविर आयोजित कर लोगों को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक किया गया. जागरूकता रैली में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत रमेश श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, डीइओ मिथिलेश केरकेट्टा, डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह, चीफ एलएडीएस प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीएस ब्रिखभन अग्रवाल, असिस्टेंड एलएडीएस सुकोमल, बार एसोसिएशन के सचिव प्रद्युम्न सिंह, रामप्रीत प्रसाद, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बॉयज के प्राचार्य अब्राहम केरकेट्टा, शिक्षक सत्यजीत प्रसाद, संजीव कुमार, चंद्रकांत सिंह, अमन राज, विक्रांत खाखा, निलेश होता, पीएलवी अजीत केरकेट्टा, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है