सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के गोंड जनजाति बहुल सिकरियाटांड़ पंचायत अंतर्गत डीपाटोली गांव में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली व आदिवासी अधिकारों के हनन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता बलदेव प्रधान ने की. इसमें भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि सिमडेगा जिला पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में शामिल है, जहां आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की संवैधानिक सुरक्षा का प्रावधान है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने आरोप लगाया कि सादा पट्टा के माध्यम से आदिवासियों की जमीन का अवैध हस्तांतरण किया जा रहा है. संविधान लागू हुए 76 वर्ष बीतने के बावजूद आदिवासी संरक्षण और विकास से जुड़े प्रावधान आज भी कागजों तक सीमित हैं. उन्होंने बताया कि सिमडेगा मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित डीपा टोली, टांगरटोली, बागटांड़ और नवाटोली गांवों में लगभग 108 अनुसूचित जनजाति परिवार निवास करते हैं, लेकिन जल नल योजना के तहत घरों में पानी की आपूर्ति पिछले करीब एक साल से ठप पड़ी है. सरकारी स्कूल के आसपास कच्चे और जर्जर रास्तों के कारण बच्चों समेत ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 108 परिवारों में से केवल 15 को प्रधानमंत्री आवास योजना और 13 को अबुआ आवास का लाभ मिल पाया है. धान कटाई के बाद क्षेत्र में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है. हालात ऐसे हैं कि हाल ही में 108 परिवारों में से 37 लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों को पलायन कर चुके हैं. श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि अब समय आ गया है कि ग्रामीण अपने संवैधानिक अधिकारों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार व जिला प्रशासन पर दबाव बनायें. उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जायेगा. बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए श्रद्धानंद बेसरा ने गांव में कटहल व लीची के पौधे लगाये. उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक फलदार पेड़ लगाने की अपील की, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में भी ठोस कदम उठाये जा सके. बैठक में बजरू मांझी, मोहन प्रधान, कमल गोंड, कोमल गोंड, जयंत बेसरा, अनिल प्रधान, महेंद्र बेसरा, मनोज मांझी, संदीप नायक सहित शिरोमणि देवी, कौशल्या देवी, अनीता देवी, बालिका देवी, सुंदरवती देवी, रुक्मणि देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

