सिमडेगा. सदर प्रखंड के चामूटोली व सनसेवई में मरिया प्रोसेशन सह जेठ जतरा का आयोजन किया गया. दोनों स्थानों में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. उनके साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, 20 सूत्री अध्यक्ष सह उपप्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, प्रमुख सुशीला देवी आदि उपस्थित थे. मौके पर फादर इमानुएल बाघवार ने मिस्सा पूजा संपन्न करायी. मौके पर विधायक ने कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत व सामुदायिक एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है. भाषा व संस्कृति को सहेज कर रखने की जरूरत है. कहा कि मरिया पर्व हमें एक-दूसरे से जोड़ता है और हमें अपनी परंपराओं को सहेजने की प्रेरणा देता हैं. विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह शिक्षा को प्राथमिकता दें और समाज को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायें. कार्यक्रम में मुखिया सावित्री देवी, पूर्व मुखिया शंकर महली, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, पंचायत सदस्य प्रतिमा कुजूर, अजीत बड़ा, मनोज खेस, शोभेन तिग्गा, जुली लुगून, अंजली रानी, पंचायत अध्यक्ष सालमोन मिंज, डोमिनिका एक्का, दिव्या तिर्की, प्रबोध एक्का, सरोज तिर्की आदि उपस्थित थे.
सेवा व समर्पण का संदेश देता है मरिया पर्व : जोसिमा
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने महिलाओं व बच्चों के कल्याण पर विशेष बल दिया. कहा कि मरिया पर्व हमें सेवा, समर्पण और आपसी भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता और यह पर्व हमें मिल कर चलने की प्रेरणा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है