12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जेवियर कॉलेज में प्रायोगिक कक्षाएं हुईं

संत जेवियर महाविद्यालय, सिमडेगा के वाणिज्य विभाग द्वारा बी कॉम वित्तीय लेखांकन, यूनिट तीन के पाठ्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली की प्रायोगिक कक्षाएं आयोजित की गयी.

सिमडेगा. संत जेवियर महाविद्यालय, सिमडेगा के वाणिज्य विभाग द्वारा बी कॉम वित्तीय लेखांकन, यूनिट तीन के पाठ्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली की प्रायोगिक कक्षाएं आयोजित की गयी. यह कक्षाएं पांच जनवरी से 10 जनवरी तक चलीं. जिसमें कुल 16 प्रायोगिक सत्र आयोजित किये गए.इन कक्षाओं का संचालन डॉ अमित कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया. प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को लेखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत लेखांकन की व्यावहारिक जानकारी दी गयी, जो व्यापार एवं उद्योग जगत में व्यापक रूप से प्रयुक्त होता है.कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को कंपनी का निर्माण, फीचर्स एवं कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग्स, लेखा समूह , लेजर निर्माण, स्टॉक आइटम एवं समूह निर्माण, विभिन्न वाउचर प्रविष्टियां तथा कैश बुक, लेजर खाते, ट्रायल बैलेंस, लाभ-हानि खाता, बैलेंस शीट एवं कैश फ्लो स्टेटमेंट जैसे महत्वपूर्ण प्रतिवेदनों के निर्माण का अभ्यास कराया गया. इसके अतिरिक्त कंपनी का चयन व बंद करना तथा डाटा का बैकअप और रिस्टोर करने की प्रक्रिया भी समझायी गयी.इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को कम्प्यूटरीकृत लेखांकन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ. नामांकन के लिए आवेदन 20 फरवरी तक जमा करें ठेठईटांगर. ठेठईटांगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वर्ष 2026 सत्र के लिए नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित की गयी है.यह जानकारी विद्यालय की वार्डन रीना कुमारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel