सिमडेगा. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री के नाम उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसंख्या संतुलन के कारण भारत राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलंब लागू करने की जरूरत है. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिला संयोजक अनूप प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से देश में अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. देश में समान नागरिक संहिता आवश्यक हो गया है. उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने समान नागरिक संहिता लागू किया है. अब पूरे देश में लागू करने की जरूरत है. मौके पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट की महिला जिलाध्यक्ष माग्रेट बा, तुलसी साहू, दुर्ग विजय सिंहदेव, रामविलास बड़ाइक, अनिरुद्ध सिंह, उपेंद्र श्रीवास्तव, रवि वर्मा, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे.
यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
कुरडेग. कुरडेग थाना के चाडरीमुंडा खास में नाबालिग से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग बच्ची के परिजनों ने कुरडेग थाना में आकर लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद थाना प्रभारी संजीत कुमार ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बच्ची की परिवार वालों ने बताया कसडेगा निवासी युवक दिलेश्वर नायक उर्फ रिपू नायक नाबालिग के साथ लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है